Bihar News- स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराएं पैक्स निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 248 पैक्सों का निर्वाचन होना है। पैक्सों का निर्वाचन पांच चरणों में प्रस्तावित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से पैक्स निर्वाचन को सम्पन्न कराना है। जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि लोकसभा, विधान सभा, नगर निकाय निर्वाचन की तरह ही पैक्स चुनाव अतिमहत्वपूर्ण है। किसी भी स्तर पर छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। निर्वाचन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की संशय होने की स्थिति में तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें तथा संशय को दूर करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर बेसिक फेसिलिटी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए। बूथों पर साफ-सफाई, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए।
उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों से सभी अधिकारियों को तत्क्षण अवगत कराएं। समयबद्ध, चरणबद्ध तरीके से कार्यो के निष्पादन को लेकर चेकलिस्ट तैयार कर सभी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन कार्यो का प्रतिदिन अनुश्रवण एवं समीक्षा करेंगे।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण का मतदान दिनांक-26.11.2024 सम्पन्न होगा। प्रथम चरण अंतर्गत भितहां, नौतन एवं नरकटियागंज प्रखंड के कुल-50 पैक्सों हेतु मतदान होगा। इसी तरह दूसरे चरण अंतर्गत दिनांक-27.11.2024 को मतदान होगा। द्वितीय चरण में बैरिया, पिपरासी एवं मझौलिया प्रखंड के कुल-48 पैक्सों में मतदान होगा। तृतीय चरण अंतर्गत दिनांक-29.11.2024 को चनपटिया, मधुबनी एवं योगापट्टी प्रखंडों के कुल-45 पैक्सों हेतु मतदान होगा। चतुर्थ चरण अंतर्गत दिनांक-01.12.2024 को गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड़, ठकराहां एवं बगहा-02 प्रखंडों के कुल-56 पैक्सों हेतु मतदान होगा। इसी तरह पांचवे चरण अंतर्गत दिनांक-03.12.2024 को बगहा-01, लौरिया एवं रामनगर प्रखंडों के कुल-49 पैक्सों हेतु मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि ससमय पारदर्शी एवं स्वच्छ निर्वाचन के निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। कोषांगों में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री एवं मतपत्र कोषांग, निर्वाचन अपराध एवं निर्वाचन लेखा कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि-व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग, प्रतिवेदन कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाईन कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग का गठन कर लिया गया है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया, सादिक अख्तर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुश्री अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।