Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News निर्माणाधीन अतिथिगृह एवं प्रेक्षागृह का निर्माण कार्य शीघ्र करें पूर्ण : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन 102 कमरों वाले अतिथि गृह एवं 500 सीट की क्षमता वाले प्रेक्षागृह का जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा 29 नवंबर की देर संध्या निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लायी जाय। इस कार्य में और अधिक श्रमिकों, कामगारों को लगाया जाय ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक इस अतिथिगृह एवं प्रेक्षागृह के निर्माण में किसी भी स्वरूप में गुणवत्ता से समझौता नहीं करना है। इसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयबद्धता के साथ शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।Bihar News: Complete the construction work of guest house and auditorium under construction soon: District Magistrate

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग तथा संबंधित संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि नियमित रूप से भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्क, वैन्क्वेट हॉल, थीम गार्डन, आउटडोर, एक्जिबीशन एरिया, पेंटिंग एरिया और लॉबी इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगाते है। इस चिरप्रतीक्षित बहुद्देशीय सभागार के बनने से पश्चिम चम्पारण में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो पाएगा। इसके निर्माण हो जाने से यहाँ अन्तरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ यहाँ के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे।Bihar News: Complete the construction work of guest house and auditorium under construction soon: District Magistrate

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा डॉ० अनुपमा सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स