Bihar news खेल में जीत की प्रतिस्पर्धा स्वभाविक,साथ में रखें सौहार्द का भी पूरा ख्याल:गरिमा
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम क्षेत्र के संतजेवियर प्लस टू स्कूल के समीप पटेल चौक पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा किया गया। न्यू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नौतन और बखड़िया की युवा टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पहले खेलते हुए नौतन की टीम ने 137 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं बखड़िया की टीम ने 138 रन बनाकर 1 रन की अंतर से मुकाबला जीत लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि खेल में जीत की प्रतिस्पर्धा होना स्वभाविक है। बावजूद इसके सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का पूरा ख्याल रखना अनिवार्य है। इससे पहले आयोजक मंडल के पदाधिकारियों निप्पू पटेल, सुनील पटेल, राहुल पटेल, रंजीत पटेल, अभिषेक पटेल आदि की ओर गरिमा देवी सिकारिया का भरपूर स्वागत किया गया।