Bihar News प्रतिभावानों को सामाजिक सम्मान से अन्य विद्यार्थियों में पढ़ने लिखने में बढ़ती है होड़: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा आयोजित स्वर्गीय मांगी देवी सोमानी स्मृति शिक्षण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें 25 बच्चों को को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वर्ग एक से 9 तक में अपने क्लास के प्रथम आए बच्चों को यह समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। वहीं 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। वहीं इस वर्ष मेडिकल में चयन तथा एमबीए और सीए की डिग्री प्राप्त करने वालों को भी समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि व स्थानीय नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया कने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह का आयोजन कर के अपने समाज के प्रतिभावानों को सामाजिक तौर पर सम्मानित करने से समाज के अन्य विद्यार्थियों में पढ़ने लिखने में प्रतिस्पर्था और होड़ बढ़ेगी। आयोजन में प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी युवा मंच जैसे दोनों शाखाओं के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पहली बार महिला समिति की तरफ से शुरू किया गया है। पुरस्कार समारोह की प्रायोजक और मारवाड़ी महिला समिति की सम्मानित सदस्य शीला सोमानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया।
इस मौके पर मीना तोदी, इंदिरा पोद्दार, रेनू पोद्दार, पूनम झुनझुनवाला, आशा कायाँ की भी सहभागिता रही।