Bihar News थरूहट के रामपुर 44 वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा किया गया नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
थरूहट के रामपुर में44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।कमांडेंट श्री बलवंत सिंह नेगी 44 वाहिनी सास्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2024-25) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 30 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई पर व्यावसाय प्रशिक्षण का समापन करते हुए 88 सीमावर्ती महिलाओं को सिलाई टूल किट के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए l जिससे सीमावर्ती महिलाएं व्यवसाय से जुड़ते हुए आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें ।
उसके बाद उपरोक्त कार्यक्रम के साथ 02 दिवसीय शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ भी गणमान्य लोगों के उपस्थितिमें किया गया | इस टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 22.02.2025 से 23.02.2025 तक राजकीय उच्च विद्यालय चौहट्टा रामपुर के फुटबॉल ग्राउंड मे किया जा रहा है l इसमें बॉर्डर क्षेत्र की 08 टीम भाग ले रही है। आज खेल समापन होने तक पचरौता BOP विजयी हुआ और फाइनल में पहुँचा।
इसके अलावा बल द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता, भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है । साथ ही कुमार फाउंडेशन टीम के सहयोग से सभी खिलाड़ियों एवं बच्चों सहित स्थानीय लोगों में 1200 पैकेट पोषक आहार नुट्रिमिक्स पाउडर भी बांटा गया । जिससे स्थनीय जनता में ख़ुशी की लहर देखने को मिली ।
कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कमान्डेंट बलवंत सिंह नेगी, प्रदीप कुमार मेंधी, निर्मल चकमा, सागर मलिक, सेंट जेवियर्ष मिसन स्कूल के प्रिंसिपल, राजकीय उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्या महोदया, अध्यापकगण, समवाय प्रभारी मीडिया बंधु एवं अन्य बल कार्मिक सहितलगभग 600 लोग उपस्थित रहे।