Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली ,गम्भीर रूप से जख्मी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर प्रखंड के मठिया पंचायत के मुखिया नुरैन अंसारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना शुक्रवार की देर शाम की है।

अपराधियों की संख्या दो बताई गई है। बाईक पर सवार होकर आए थे अपराधी ।जख्मी मुखिया को इलाज के लिए रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना के सबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम मठिया के मुखिया नुरैन अंसारी नगर के नारायणापुर स्थित अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार दो अपराधी वहा पहुंचे। अपराधियो ने उनके सिर में गोली मार दी। जिससे वह मौके पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग उनको अस्पताल पहुंचाए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रभूषण ने गोली लगने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा की उनकी स्थिति गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद उनको बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसडीपीओ श्री राम ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स