मंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया अपराधियों का मनोबल बढती ही जा रही पिछले दिनों का ककोरवा बस्ती निवासी मोहम्मद अजीज के पुत्र अजीम ई रिक्सा चालक को गोली मारकर हत्या कर शव को बोरी में पैक कर अररिया आरएस ओपी आ अंतर्गत रहिकपुर वार्ड नंबर 1में सड़क के किनारे में फेक दिया गया था जिसका अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ कि एक और मामला बैरगाछी ओपी थाना अंतर्गत मुखिया रईस अहमद को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर
दिया मिली।

जानकारी के अनुसार अररिया बैरगाछी ओपी थाना अंतर्गत अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया रईस अहमद पर गांव के ही एक युवक ने गुरुवार सुबह चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है घटना एबीएम सिकटी पथ के फरासूत गांव की है आनन फानन में परिजनों ने अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया रईस अहमद को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया जहां सदर अस्पताल अररिया के डॉ ने मुखिया रईस अहमद को गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने मुखिया को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही वर्गाची यूपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जानकारी के मुताबिक अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया मोहम्मद रईस सुबह करीब 8:15 बजे अपने बाइक से बैरगाछी चौक के तरफ जा रहे थे इसी बीच जैसे ही घर से आ गए एबीएम सिकटी पथ पहुंचे की पूर्व से मौके की तलाश में लगे गांव के ही युवक मुजाहिद ने बाइक पर सवार मुखिया पर चाकू से पकड़ कर दिया पहली चाकू कनपटी चलाई इस दौरान बात कर रहे मुखिया के मोबाइल पर चाकू लगी तथा दूसरी वार पीठ के निचले हिस्से पर किया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो परिजनों आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया ले गए प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रफर कर दिया गया फिलहाल पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है जानकारी के मुताबिक स्थिति खतरे से बाहर है बैरगाछी ओपी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया की आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया की मुखिया रईस अहमद का इलाज उनके परिजनों द्वारा पूर्णिया में चल रहा है उन्होंने बताया की अभी तक लिखित आवेदन नही मिला है आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी