Breaking Newsबिहार

Bihar News-मुख्यमंत्री सात निश्चय के अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत तीन महत्वपूर्ण योजनाओं

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC ), हाजीपुर द्वारा किया जा रहा है।

Bihar News-Chief Minister's seven determinations under economic solution, three important schemes for youth under Bal Yojana
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार के निवासी वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने बिहार राज्य से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा आगे की शिक्षा हेतु ऋण के लिए इच्छुक हो, उन्हें बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम से अधिकतम चार लाख का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। अभी तक वैशाली जिला के 13581 छात्र- छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना के कार्यान्वयन में वैशाली जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के 12वीं पास वैसे बेरोजगार युवा, जो उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं किए हो या ना ही कर रहे हो, उन्हें रोजगार तलाश करने के दौरान बतौर सहायता ₹1000 प्रतिमाह की दर से स्वयं सहायता भत्ता अधिकतम 2 वर्षों के लिए दिया जाता है। इस योजना के तहत वैशाली जिला में अभी तक 31 000 से अधिक छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिल चुका है।

Bihar News-Chief Minister's seven determinations under economic solution, three important schemes for youth under Bal Yojana

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को तीन माह में 120 घंटे का बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान, भाषा संवाद तथा 40 घंटे का स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना का वैशाली जिले में अभी तक 87375 छात्र-छात्राओं को लाभ मिल चुका है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स