Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : 25 लाख महिलाओं के खातों में पहुँचे 2500 करोड़ रुपये

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ’संकल्प’ से ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की 25 लाख लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 2500 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया।

मुख्यमंत्री कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ 26 सितम्बर 2025 को किया गया था और उस दिन ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार प्रति लाभुक की दर से 7500 करोड़ की राशि डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरित की गयी थी। यानि अब तक कुल 1 करोड़ लाभुक महिलाओं के खाते में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है। आज एक करोड़वीं लाभार्थी श्रीमती अंजु कुमारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अपना अनुभव साझा किया तथा प्रसन्नता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10000 रु० की प्रारंभिक राशि दी जा रही है। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रु० तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी, वे आत्म निर्भर बनेंगी। स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर केंद्रित इस योजना के माध्यम से राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तर से लेकर प्रखंड कार्यालयों, जीविका के सभी संकुल संघों और ग्राम संगठनों में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

बेतिया समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में नौतन विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण प्रसाद, जिला पदाधिकारी, धर्मेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, राकेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, आरके निखिल शामिल हुए।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह योजना महिलाओं को अपनी पसंद का रोजगार करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आगे चलकर महिलाओं को अपने उद्यम को विस्तारित करने हेतु 2 लाख रुपये तक की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।Bihar News Chief Minister Women Employment Scheme: Rs 2500 crore reached the accounts of 25 lakh women

जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, श्री आर.के. निखिल ने बताया कि इस योजना की राशि से महिलाएं पहले से ही अपने पसंद के रोजगार की शुरुआत कर रही हैं। कई महिलाओं ने सिलाई मशीनें खरीदकर अपने हुनर को रोजगार में तब्दील किया है। वहीं कुछ ने किराना दुकान, बकरीपालन और मुर्गीपालन जैसे छोटे-छोटे उद्यम शुरू कर दिए हैं।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज जिले की 1.70 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि अंतरण कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स