Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मुख्यमंत्री ने हर घर नल का जल निश्चय योजना अंतर्गत 7166 करोड़ 6 लाख रूपये लागत की जलापूर्ति योजनाओं/भवन संरचनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग मार्ग, पटना स्थित संकल्प में रिमोट के माध्यम से हर घर नल का जल निश्चय योजना अंतर्गत 7166 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत की जलापूर्ति योजनाओं/भवन संरचनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

Bihar News Chief Minister inaugurated and laid the foundation stone of water supply schemes/building structures worth Rs 7166 crore 6 lakh under the Har Ghar Nal Ka Jal Nishchay Yojana

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 83 करोड़ रूपये की लागत की लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 12361.3769 रूपये की लागत की जलापूर्ति योजनाओं/भवन संरचनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का लाईव स्ट्रीमिंग जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पश्चिम चम्पारण, संयोग कुमार, पीएचईडी के अन्य अभियंता आदि उपस्थित थे।Bihar News Chief Minister inaugurated and laid the foundation stone of water supply schemes/building structures worth Rs 7166 crore 6 lakh under the Har Ghar Nal Ka Jal Nishchay Yojana

इस अवसर पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी से कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। जिलेवासियों को पानी की किल्लत नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखें। लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसमें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि खराब पड़े चापाकल को तुरंत ठीक करें साथ ही नल-जल योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पानी दिलाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स