Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News छठव्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी, इसका रखें विशेष ध्यान : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज ने आज नरकटियागंज एवं बगहा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ महापर्व को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों, माननीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा छठ घाट की तैयारी से संबंधित फीडबैक लिया गया।Bihar News Chhath devotees should not face any problem, take special care of this: District Magistrate

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि छठ महापर्व के दौराम घाटों पर छठव्रतियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें। अर्घ्य देने के समय भीड़भाड़ वाले घाट पर किसी भी प्रकार की अफवाह पर भगदड़ नहीं मचे, कोई भी श्रद्धालु या उनके परिजन पानी में डूबे नहीं इसका खास ख्याल रखना है। खासकर कौतूहलवश छोटे-छोटे बच्चे नदी में छठ व्रती के साथ चले जाते हैं, इसके प्रति श्रद्धालुओं को जागरूक करें। इसके साथ ही सभी छठ घाटों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से करें। उन्होंने पूजा समिति के प्रबंधकों से कहा कि अपने-अपने वोलेन्टियरर्स को सतर्क रखेंगे। अर्घ्य देने वाले स्थलों पर फिसलन नहीं हो, इसे सुनिश्चित करेंगे।Bihar News Chhath devotees should not face any problem, take special care of this: District Magistrate

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, घेराबंदी के साथ ही साथ पूरे छठ घाट परिसर में आयोजकों के माध्यम से पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। साथ ही महिला छठ व्रतियों की सुविधा के मद्देजनर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाय ताकि उन्हें किस प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि जहां गहराई ज्यादा हो वहां पर मजबूत बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। ज्यादा गहराई वाले घाटों पर *’इसके आगे जाना खतरनाक है’* की तख्ती लगवाना भी आवश्यक है ताकि सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दें। छठ घाटों पर एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम आवश्यक संसाधनों के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाय।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन एवं पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूजा समितियां एवं अभिभावक बुजुर्ग एवं बच्चों पर विशेष ध्यान रखेंगे। अभिभावक अपने बच्चों के पॉकेट में नाम सहित पूरा पता लिखकर रख देंगे ताकि विषम परिस्थिति में बच्चे कुशलपूर्वक मिल सकें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़-भाड़ में चोर-उचक्कों के प्रति सचेत रहना है। इस प्रकार की भीड़ का फायदा मनचले किस्म में लड़कों द्वारा उठाते हुए छीना-झपटी की जाती है। इसके प्रति विशेष सतर्कता बरतनी है। अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों पर निरंतर चलायमान रहकर निगरानी रखनी है। समिति के सदस्यों के माध्यम से घाट पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था करानी है, ताकि उद्घोषणा इत्यादि में कठिनाई नहीं हो।Bihar News Chhath devotees should not face any problem, take special care of this: District Magistrate

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, जयप्रकाश सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, कुमार देवेन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स