Breaking Newsबिहार

Bihar News-सीईओ ने की जीविका की समीक्षा बैठक

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर , 6 जुलाई।
आज वैशाली समाहरणालय हाजीपुर में जीविका बिहार के सीईओ श्री हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में जीविका वैशाली की समीक्षा बैठक हुई। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा, एडिशनल सीईओ श्रीमती अभिलाषा शर्मा भी मौजूद थे।
सबसे पहले डीपीएम, जीविका श्रीमती वंदना ने वैशाली जिला में जीविका की गतिविधियों और उपलब्धियां के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी।

Bihar News-CEO held a review meeting of Jeevika
सीईओ श्री हिमांशु शर्मा ने कहा कि हम सभी मिलकर ये सोचें कि जीविका में नया हम और क्या कर सकते हैं। एक सम्मिलित प्रयास से जीविका एक शानदार मुकाम को हासिल कर सकता है।बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने दौलतपुर देवरिया, हाजीपुर में नवनिर्मित जीविका ग्राम संगठन का निरीक्षण किया। वहीं पर ड्रोन दीदी सोनी कुमारी ने ड्रोन द्वारा खेतों में छिड़काव करने की अपनी योजना के बारे में विस्तार से बताया।

Bihar News-CEO held a review meeting of Jeevika
जीविका ग्राम संगठन भवन परिसर में सीईओ श्री हिमांशु शर्मा, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा तथा अन्य पदाधिकारी ने पौधारोपण भी किया।इसके बाद अधिकारियों की टीम जागो बहन जीविका संकुल संघ, गोरौल के माध्यम से संचालित दीदी की सिलाई घर का निरीक्षण किया। यहां पर 450 सिलाई मशीन के माध्यम से लगभग 600 दीदियां सिलाई का काम कर रही हैं। सीईओ ने इस यूनिट के विस्तार के बारे में कई आवश्यक निर्देश दिए।फिर अधिकारियों की टीम अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति स्कूल सह छात्रावास, हाजीपुर में संचालित जीविका की जीविका की रसोई का निरीक्षण किया और दीदी की रसोई एवं पूरे परिसर को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया। इस स्कूल में लगभग 450 छात्रों के लिए भोजन की आपूर्ति यहां संचालित दीदी की रसोई के माध्यम से की जा रही है।इस अवसर पर डीडीसी श्री शम्स जावेद अंसारी एवं जीविका के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स