Bihar news मनाई गई शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 में जयंती
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ राज देवड़ी तांगा परिसर में आदमकद शहीद चन्द्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने माल्यार्पण कर पूष्पांजली अर्पित किए।
सी पी आई एम के वरिष्ठ साथी का॰ विजयनाथ तिवारी तथा जिला कमेटी के विनोद नरूला ने 116 वे जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजाद का बचपन मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र भांवरा गांव आदिवासी बच्चों के साथ गुजरा तथा उन्हीं बच्चों के साथ तीर कमान चलाना सीखें और निशानेबाजी में महारत हासिल की।
तांगा चालक संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा तथा महासचिव नीरज बरनवाल ने कहा कि 1906ई॰ में अलीराजपुर के ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ। उनके पिता का नाम पण्डित सीताराम तिवारी था।
द्वय नेताओं ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद अहिंसक आंदोलन से हटकर ससत्र क्रांति की ओर गए।वे मनमनाथ गुप्ता और प्रणवेश चटर्जी के सम्पर्क में आए और क्रांतिकारी दल का सदस्य बन गए जो हिन्दुस्तान प्रजातांत्रिक पार्टी के नाम से जाना गया।आज के माल्यार्पण में अनवार अली,संत राम,राजदा बेगम, गुलाम मोहम्मद,बाबुलाल,फतेह मियां, किशोरी के साथ और भी तांगा चालक मौजूद थे।




