Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मझौलिया के अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद में आगे आए समाज के सक्षम और पास पड़ोस के लोग:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। नगर निगम महापौर मंगलवार को मझौलिया अंचल क्षेत्र बखरिया और महोदीपुर पंचायत के चईता गांव के दर्जनों अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच अपने निजी कोष की खरीदारी से भरे सहायता सामग्री लेकर दल बल सहित पहुंचीं। दोनों गांवों के करीब पांच दर्जन पीड़ित परिवारों के बीच पांच पांच किलो चूड़ा, गुड़, घरेलू बर्तन और महिला पुरुषों के लिए कपड़े का वितरण प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार के बीच किया।

Bihar News Capable people of the society and nearby neighborhood came forward to help the fire affected families of Majhauliya: Garima

इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अग्नि पीड़ितों की मदद करना एक महान सामाजिक कार्य है। समाज के और पास पड़ोस के सक्षम लोगों को इस कार्य में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए। क्योंकि अग्नि पीड़ित परिवारों की छोटी छोटी मदद भी बेहद जरूरी और उपयोगी होती है। ऐसी मदद किसी भी प्रकार के मानवीय पुण्य कार्य में श्रेष्ठ है। क्योंकि ऐसे समय में, जब अग्नि पीड़ित लोग अपना सब कुछ कुछ खो चुके होते हैं, तो उनकी छोटी छोटी मदद करना भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस हादसे के शिकार सब परिवार हर प्रकार से असमर्थ, बेहद गरीब, पिछड़े, अति पिछड़े दलित महादलित और गद्दी समाज के लोग हैं। इनके द्वारा पाली दर्जनों बकरियों के जल के मर जाने और अनेक मवेशियों के झुलस जाने से इन गरीब परिवारों पर जैसे आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं जिलाधिकारी महोदय से अपील करूंगी कि वे झुलसे पशुओं की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की कार्रवाई करें।

Bihar News Capable people of the society and nearby neighborhood came forward to help the fire affected families of Majhauliya: Garima

इस मौके पर चूमन सिंह, सुनील सिंह, सुरेश साह, तारकेश्वर सिंह, राम बाबू साह, नगीना यादव, नागा सिंह, अनिल यादव, इमामुद्दीन गद्दी, कलीम गद्दी, चंकी पाण्डेय, कुंदन सिंह, शशिकांत सिंह एवं स्थानीय लोग आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स