Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जूता चप्पल का माला पहन गधे पर बैठ कर आया प्रत्याशी नामांकन करने, इस दौरान गधे से गिरे प्रत्याशी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एक अजीबोगरीब प्रत्याशी अपना नामांकन करने पहुंचा जहां गधे पर बैठकर फूल माला पहनकर बेतिया के कलेक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन किया. गधे पर बैठे प्रत्याशी को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ लग गई. यह नामांकन आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Bihar News: Candidate came to file nomination wearing a garland of shoes and slippers sitting on a donkey, during this the candidate fell from the donkey

बता दे की बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सैयद हमारे जूता चप्पल के माला पहन कर ऊपर से छतरी लगाकर गधे पर बैठकर अपना नामांकन करने पहुंचे थे.जहां उन्हों ने नामांकन दाखिल किया.गदहे पर वैठे प्रत्याशी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।Bihar News: Candidate came to file nomination wearing a garland of shoes and slippers sitting on a donkey, during this the candidate fell from the donkey

वही गधे पर बैठे प्रत्याशी हाथ जोड़कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे,
.इस दौरान किसी कारण गधे प्रत्याशी को लेकर दौड़ने लगा जहां प्रत्याशी गधे पर बैठे नीचे गिर पड़े जिसका लोगों ने वीडियो बनाया और यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल भी हो रहा है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स