Breaking Newsबिहार

Bihar News-मार्च में लगेंगे सभी 278 पंचायत में शिविर : डीएम 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

शिविर में कुल 282 आवेदन पड़े

प्राप्त सभी आवेदनों की त्वरित जांच एसडीएम करेंगे और रिपोर्ट देंगे : जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि भू विवाद समाधान शिविर का मकसद विवाद का समाधान करना तो है ही, साथ ही रैयतों और आम जन को यह भी जानकारी देना है कि ऐसे विवाद में सर्वप्रथम प्रत्येक शनिवार को थाना पर होने वाले शिविर में जाएं, जहां अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष इसका समाधान निकालने की कोशिश करते हैं। वहां भी आपको समाधान न दिखे, तो डीसीएलआर के पास जाएं, फिर एसडीएम के पास जाएं। आवश्यकता पड़ने पर आमजन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी मिलें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।Bihar News-Camps will be organised in all 278 Panchayats in March: DM

आज आयोजित को भू समाधान शिविर में परिमार्जन, दाखिल खारिज, ऑनलाइन जमाबंदी, दखल कब्जा, लगान निर्धारण, जमाबंदी सुधार और मापी आदि से संबंधित कुल 282 आवेदन प्राप्त हुए।

इसमें हाजीपुर अनुमंडल से 205 आवेदन, महुआ अनुमंडल से 58 आवेदन तथा महनार अनुमंडल से 19 आवेदन प्राप्त हुए।

दाखिल खारिज से संबंधित सबसे ज्यादा 90 आवेदन प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों को संबंधित अनुमंडलों के एसडीएम को इस निर्देश के साथ सौंपा कि इसकी जांच करते हुए त्वरित निराकरण करें। साथ ही रिपोर्ट भी दें।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आमजन की शिकायतों और समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है।

उन्होंने बताया कि मार्च महीने में जिला के सभी 278 पंचायत में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां ग्राम स्तर पर ही समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

जिला प्रशासन इसका एक कैलेंडर जारी करने जा रहा है। इसमें उल्लेखित रहेगा कि किस दिन किस पंचायत में कैंप लगने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला में अभी एडीएम(निगरानी) का पद सृजित हुआ है। इनका नंबर है 77177 23220
इस नंबर पर कोई भी आमजन अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

कैंप में पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार के साथ सभी अनुमंडलों के एसडीएम, डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी और सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।Bihar News-Camps will be organised in all 278 Panchayats in March: DM

मौके पर हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स