Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News विशेष कैम्प का आयोजन कर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से किया गया लाभान्वित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के निर्देश के आलोक में आज मझौलिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज-धोकराहा अवस्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शिकारपुर में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। विशेष कैम्प में सभी विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को आच्छादित/ जानकारी प्रदान करने एवं समस्याओं का निराकरण किया गया है।Bihar News: By organizing a special camp, people were benefited from public welfare schemes

इस कैम्प में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, राजस्व पशुपालन, आरटीपीएस, कृषि, महिला हेल्पलाइन, उद्योग विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, आयुष्मान कार्ड, खाद्य आपूर्ति, बाल विकास परियोजनाओं आदि समस्याओं से संबंधित लोगों का समस्या का निपटारा किया गया।

कैम्प में सुबह 10 बजे से अपनी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक काउंटर पर लोगों का तांता लगा रहा। अलग अलग विभागों के अलग अलग काउंटर लगाए गए थे। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे।Bihar News: By organizing a special camp, people were benefited from public welfare schemes

विशेष कैम्प का उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, वरुण केतन, अंचलाधिकारी, राजीव रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, हफ्फिजुल रहमान, सीडीपीओ, श्रीमती पूनम कुमारी, बीएओ, अनवर अबुलैश, मनरेगा पदाधिकारी, श्री नीरज कुमार पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,
अनुपम प्रसाद सहित सभी विभागों के अधिकारी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स