Breaking Newsबिहार

Bihar News–आपसी समन्वय स्थापित कर पदाधिकारी विकास कार्यों को गति दें – जिलाधिकारी

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वैशाली समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति दें। समन्वय समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही होता है की कहीं गतिरोध हो तो उसे शीघ्रता से दूर किया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा सभी विभागों के कार्यो के साथ साथ कोर्ट के लंबित मामलों की समीक्षा की गई।

Bihar News--आपसी समन्वय स्थापित कर पदाधिकारी विकास कार्यों को गति दें - जिलाधिकारी
उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक उद्योग के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत विभाग द्वारा 539 आवेदन स्वीकृत किया गया है जिसमें 536 को प्रथम क़िस्त 483 को द्वितीय किस्त एवं 137 तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है अभी तक 3 आवेदक संपर्क में नहीं आए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित लाभुकों के घर पर जाकर उनसे संपर्क स्थापित कर आवेदन प्राप्त करें और जांच कर उनके किस्तों का भुगतान करें। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हाजीपुर को निर्देश दिया गया कि उनके कार्यालय द्वारा संचालित सभी योजनाओं की सूची अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, महुआ एवं महनार को उपलब्ध करा दिया जाए एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमंडल हाजीपुर द्वारा बताया गया कि गंगा एवं गंडक नदी में कटाव निरोधी कार्य करा दिया गया है अभी कोई समस्या नहीं है ।

Bihar News--आपसी समन्वय स्थापित कर पदाधिकारी विकास कार्यों को गति दें - जिलाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में 39 बड़े नाले हैं जिसकी सफाई कराई जा चुकी है । जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।अभी तक 9 प्रखंडों में भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिलाधिकारी के द्वारा कोर्ट के लंबित मामलों सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी की समीक्षा की गई और सभी पदाधिकारियों को समय रहते प्रति शपथपत्र दायर करने का निर्देश दिया गया।Bihar News--आपसी समन्वय स्थापित कर पदाधिकारी विकास कार्यों को गति दें - जिलाधिकारी

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स