Bihar News: पातेपुर के बरडीहा तुर्की पंचायत के चक्ईया गांव मे आधादर्जन घर जल कर राख,लाखों की सम्पत्ति भी स्वाहा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर के बरडीहा तुर्की पंचायत के चक्ईयख गांव स्थित खपरपुरा दलित टोले मे रविवार की देर रात हूई भीषण अगलगी की घटना मे लगभग आधादर्जन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।अगलगी की इस घटना मे घर तथा घर मे रखें सभी सामान के जल जाने के कारण सभी पीड़ित परिवार खूले आसमान के नीचे आ ग्ए।
घटना के बाद स्थानीय विधायी,मुखियां व अन्य समाजसेवी यो ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री तथा खाद्दान्न का वितरण कर लोगो को ढांढस बंधाया।इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनूसार पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के चक्ईया गांव के खपरपुरा दलित टोला मे रविवार की देर रात् उक्त गांव निवासी शांति देवी खाना बनाने के बाद सोने चली गई।चुल्हे मे पड़ी आग धीरे धीरे सुलग कर झोपड़ीनूमा घर मे पकड़ लिया।जबतक घर के लोग बाहर निकल कर शोर मचाया तब तक आग ने विकराल रूप धारण करते हूए आसपास के क्ई घरो को अपने चपेट मे ले लिया।रात होने के कारण मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया तब तक अगलगी की इस घटना मे जितन राम,रवि राम,शनि दयाल राम,रविन्द्र राम,तथा पंकज राम के आशियाने जलकर राख हो चुके थे।स्थानीय लोगो द्बारा जानकारी के अनूसार आगलगी की इस घटना मे लाखों की सम्पत्ति के नूकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन सोमवार की सुबह मौके पर पहुंच कर अग्नि पीड़ित के बीच खाद्दान्न कि वितरण किया।वही स्थानीय मुखियां पति शम्भु राय पूर्व पंचायत समिति सदस्य शम्भु कुमार राय,पूर्व मुखियां ससुर राजदेव सिह, समेत क्ई जनप्रतिनिधियों ने अग्नि पीड़ित के बीच राहत सामग्री, बर्तन, कपड़ा, खाद्दान्न, मोमबत्ती, माचिस आदि का वितरण कर लोगो़ को ढांढस बंधाया।मौके पर पहुंचे पातेपुर सीओ मुन्ना प्रसाद ने पीड़ित के बीच छह छह हजार रूपये तथा पाँलीथीन का वितरण किया।