Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: स्वास्थ्य विभाग के लिए परीक्षा की घड़ी, नहीं छोड़ेंगे कोई कसर– सीएमओ

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल: हिंदू जागृति मंच की ऑनलाइन बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संभल अजय कुमार सक्सेना ने वर्तमान कोरोना संक्रमण काल को स्वास्थ्य विभाग के लिए परीक्षा की घड़ी बताकर प्रत्येक क्षण व्यवस्था बनाने में लगाने का संकल्प व्यक्त किया।
आज हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने गूगल मीट एप पर ऑनलाइन बैठक आयोजित करके वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस पर चिंता व्यक्त की। और समाजसेवियों की वर्तमान समय में भूमिका को लेकर विचार विमर्श किया। ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए जनपद संभल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार सक्सेना ने कहा के सरकार, वैज्ञानिक और चिकित्सक की आम सहमति से वर्तमान में जो भी गाइडलाइन दी जा रही है उसका पालन प्रत्येक नागरिक को करना अपरिहार्य है। जैसे मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, थोड़ी-थोड़ी देर पर साबुन से हाथ धोते रहना और प्रायः घर के अंदर ही रहना, काढ़ा पीना, इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के अन्य संसाधनों को अपनाना ऐसे कुछ बातों पर ध्यान रखकर हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यही है कि कोरोनावायरस नहीं आ रहा है बल्कि हम कोरोना के पास जा रहे हैं। उन्होंने आम नागरिकों द्वारा की गई लापरवाही को इस बीमारी फैलने का मुख्य कारण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि संभल जनपद में कोविड-19 अस्पताल बन चुका है और भी अधिक से अधिक संभल जनपद को व्यवस्थाएं मिल सके, यहां किसी भी प्रकार की दवाइयों की कमी ना हो पाए, सभी स्वास्थ्य कर्मी पूर्ण मनोयोग से दिन-रात कार्य में जुटे रहे ऐसा वातावरण हम सब को समाज को बनाना है। उन्होंने वर्तमान समय स्वास्थ्य विभाग के लिए परीक्षा की घड़ी बताया और इस घड़ी में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने का संकल्प भी व्यक्त किया। उन्होंने जागरूक समाज से आह्वान किया कि ऑक्सीजन का स्तर नापने के लिए ऑक्सीमीटर का उपयोग करें। ऑक्सीजन लेवल कम होने, बुखार आने अथवा अन्य परेशानी होने पर तुरंत कोरोनावायरस की जांच कराएं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संभल नगर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल कुमार मेहरोत्रा ने कहा कि समाजसेवियों का कर्तव्य है, कि वह समाज को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें तथा अपने से छोटे व्यक्ति की हर संभव मदद करें। मास्क, सैनिटाइजर, संबंधित दवाइयां उपलब्ध हर व्यक्ति को हो सकें ऐसी उपयुक्त और उचित व्यवस्था बनाएं। सरकार के स्तर पर ना सही अपने स्तर पर अपनी गली अपने मोहल्ले अपने परिवार में लॉकडाउन जैसी व्यवस्था बनाएं। घबराने से काम नहीं चलता साहस पूर्वक सकारात्मक बातें करें तो हम कोरोना को हरा सकते हैं। बैठक में अरविंद शंकर शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता, विकास कुमार वर्मा, आशा गुप्ता, वैभव गुप्ता, अरुण कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोगिया, रानी मोगिया, अतुल कुमार शर्मा, दुष्यंत मिश्रा ,हरद्वारी लाल मिश्रा, ब्रज गोपाल गुप्ता, अश्वनी कुमार शर्मा आदि ने कोरोना से संबंधित समस्याएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार सक्सेना के समक्ष रखीं। जिनका उन्होंने भली-भांति उत्तर देते हुए प्रश्न कर्ताओं को संतुष्ट किया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार शर्मा ने कोरोनावायरस के समय में जनपद क्षेत्र के चिकित्सकों, समाजसेवी संगठनों के सदस्यों, जागरूक नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से अपनी सक्रिय भूमिका तथा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन की अपेक्षित सहायता करने का आह्वान किया। बैठक में हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष नेहा मलय ने बैठक आयोजक मंडल को, सीएमओ संभल, बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ अतुल कुमार मेहरोत्रा, तथा बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया‌। और ऐसी ऑनलाइन बैठक समय-समय पर आयोजित करने की अपेक्षा जताई। बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अतुल कुमार मेहरोत्रा ने की तथा संचालन हिंदू जागृति मंच के जिला महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button