Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news खेल के मैदान के माध्यम से कायम रहता है भाईचारा व बढ़ता है सामाजिक सौहार्द

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर के बड़ा रमना मैदान में गुरूवार को महाराजा क्रिकेट क्लब द्वारा टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया गया।

 

 

Bihar news खेल के मैदान के माध्यम से कायम रहता है भाईचारा व बढ़ता है सामाजिक सौहार्द

 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गरिमा देवी सिकरिया के प्रतिनिधि रोहित सिकारिया द्वारा इस मैच का उद्घाटन करके टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। रोहित सिकारिया ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल के मैदान के माध्यम से कायम भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बढ़ता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष व महाराजा क्रिकेट क्लब के कैप्टेन मोहम्मद सरफराज उर्फ छोटू ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में कुल 8 टीम खेलेंगी।

 

Bihar news खेल के मैदान के माध्यम से कायम रहता है भाईचारा व बढ़ता है सामाजिक सौहार्द

जिसका पहला मैंच फिरोज एंड फ्रेंड्स क्लब, एवं वीएस स्पोर्ट क्रिकेट क्लब से शुरू किया गया।

 

 

Bihar news खेल के मैदान के माध्यम से कायम रहता है भाईचारा व बढ़ता है सामाजिक सौहार्द

जिसमे फिरोज एंड फ्रेंडस क्रिकेट क्लब के टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू किया। इस टूर्नामेंट के आयोजक महाराजा क्रिकेट क्लब के कैप्टन मोहम्मद सरफराज उर्फ छोटू , सय्यद आकिब, इमरान अख्तर, कमरान, सैफ अली, नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स