Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भाई ने बहन एवं बहनोई को मारी गोली, स्थिति नाजुक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

चनपटिया थाना के कुमारबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रेम विवाह से नाराज एक भाई द्वारा बहन एवं बहनोई को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिए जाने की खबर है ।घायलों की चिकित्सा जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में की जा रही है। जहां दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Bihar News Brother shot sister and brother-in-law, situation critical

मिली जानकारी के अनुसार कुमारबाग ओपी के पास एक ही मोटरसाइकिल पर सवार सबेंया खुर्द निवासी अभिनंदन कुमार करीब 20 वर्ष ने अपनी बहन नंदनी देवी करीब 20 वर्ष और उसके पति दीपू महतो करीब 21 वर्ष को गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और भाग निकला। दीपू महतो को गार्डन में दो गोली लगी है और नंदनी देवी को एक गोली छाती में लगी है। हमलावर अभिनंदन अपनी बहन एवं बहनोई के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर आधार कार्ड सुधरवाने गया था और घर लौटते समय रास्ते में सुनसान जगह देखकर गोली मारकर भाग निकला ।

Bihar News Brother shot sister and brother-in-law, situation critical

अभिनंदन अपनी बहन नंदनी देवी के प्रेम विवाह से काफी नाराज था। उसकी बहन नंदिनी देवी को उसी गांव के दीपू महतो के साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर नंदिनी एवं दीपू ने 2 माह पूर्व शादी कर लिया था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स