Bihar News: पंचशील बौद्ध विहार में मनाया गया बीपी मंडल का जन्मदिन
बेतिया में आयोजित कार्यक्रम में मंडल आयोग के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के योगदान को किया गया याद

बेतिया/पश्चिमी चंपारण। नगर निगम क्षेत्र के इलाराम चौक स्थित पंचशील बौद्ध विहार के सभागार में रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के अध्यक्ष बाबू बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बीपी मंडल के राजनीतिक जीवन, सामाजिक योगदान और मंडल आयोग की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। रिटायर्ड डीएसपी रामदास बौद्ध ने कहा कि बीपी मंडल उत्तर बिहार के मधेपुरा जिले के एक यादव परिवार में जन्मे थे। उन्होंने 1968 में बिहार के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, हालांकि सिर्फ 30 दिनों में पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में वे दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग (मंडल आयोग) के अध्यक्ष बने, जिसने भारतीय समाज में ओबीसी वर्ग के संगठन और आरक्षण नीति की नींव रखी।
कार्यक्रम में उषा बौद्ध, राधिका बौद्ध, ललिता बौद्ध, आशा बौद्ध, मनोज कुमार, मधुसूदन प्रसाद गुप्ता, संजय राव, बिट्टू कुमार, नेता राम, संत बौद्ध, धर्मेंद्र कुमार, सिपाही राम, जोगिंदर बैठा, रामकिशोर बैठा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।