संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अशेश्वर प्रसाद सिंह ने किया एवं संचालन संतोष कुमार सत्तू पूर्व जदयु प्रखंड अध्यक्ष सहदेई ने किया . मौके पर जदयु के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में जदयु के प्रदेश महासचिव अनिल दास कार्यक्रम में शामिल हुए।
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लाभकारी विकास की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया. तथा कहा की सरकार द्वारा 400 की जगह 11 00 पेंशन योजना बढ़ाई गई है जिससे वृद्ध जनों को काफी फायदा होगा . वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई तथा सरकार की उपलब्धि बताया गया .वहीं सभी कार्यकर्ता 125 यूनिट फ्री करने के सरकार की घोषणा का मुख्यमंत्री द्वारा आज जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए तथा मध्य एवं निम्न बर्ग के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुआ।
मौके पर उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं में अवधेश भगत, नागेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सज्जन, राम अवतार शाह, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, विमल प्रसाद कुशवाहा, रामचंद्र राम, संजीत कुमार राम, सच्चिदानंद शर्मा, संजय पटेल ,सतीश कुमार, महावीर सिंह कुशवाहा, सुनील चौरसिया, सुमंत कुमार, अनिल कुमार सहित अनेक लोग शामिल है।