Bihar News-भाजपा की गांव चलो अभियान मंडल कार्यशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान की मंडल कार्यशाला का आयोजन सोनपुर पूर्वी मंडल के चौसिया व नगर मंडल सोनपुर के गज़ग्राह चौक के पास संगत -ग्रैंड में आयोजित की गई ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश बिहार प्रदेश भाजपा अनुसासन समिति के अध्यक्ष एवं सोनपुर के पूर्व बिधायक श्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि यह गांव चलो अभियान 4 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक गांव में चलेगा जिसमें पार्टी के बरिय नेता एवं पदाधिकारी गांव में अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाएंगे । जिला मंत्री एवं सोनपुर बिधानसभा प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता एवं लाभार्थियों से मिलकर हर बूथ पर 10% वोट की बढ़ोतरी करना है ।
कार्यक्रम कार्यशाला के प्रभारी नरेश सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी एवं विकासमुखी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है । कार्यशाला का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह उर्फ बब्लु सिंह ने किया । इस मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह ,धनंजय सिंह , सुनील दुबे , ,छोटू कुमार ,संजीव कुमार सिंह,राजेश कुमार ,राहुल सिंह सोलंकी, सहित अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।