Breaking Newsबिहार

Bihar News-भाजपा की गांव चलो अभियान मंडल कार्यशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार 

सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान की मंडल कार्यशाला का आयोजन सोनपुर पूर्वी मंडल के चौसिया व नगर मंडल सोनपुर के गज़ग्राह चौक के पास संगत -ग्रैंड में आयोजित की गई ।Bihar News-BJP's Gaon Chalo Abhiyan Mandal workshop program organized

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश बिहार प्रदेश भाजपा अनुसासन समिति के अध्यक्ष एवं सोनपुर के पूर्व बिधायक श्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि यह गांव चलो अभियान 4 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक गांव में चलेगा जिसमें पार्टी के बरिय नेता एवं पदाधिकारी गांव में अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाएंगे । जिला मंत्री एवं सोनपुर बिधानसभा प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता एवं लाभार्थियों से मिलकर हर बूथ पर 10% वोट की बढ़ोतरी करना है ।Bihar News-BJP's Gaon Chalo Abhiyan Mandal workshop program organized

कार्यक्रम कार्यशाला के प्रभारी नरेश सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी एवं विकासमुखी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है । कार्यशाला का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह उर्फ बब्लु सिंह ने किया । इस मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह ,धनंजय सिंह , सुनील दुबे , ,छोटू कुमार ,संजीव कुमार सिंह,राजेश कुमार ,राहुल सिंह सोलंकी, सहित अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स