Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News माधोपुर में गन्ना के खेत से भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मझौलिया थाना के माधोपुर में भाजपा कार्यकर्ता भुवनेश्वर प्रसाद कुशवाहा उर्फ भुनेश्वर भगत करीब 55 वर्ष का शव गन्ने के खेत में मिलने से माधोपुर में सनसनी फैल गई है। फिलहाल गला दबाकर हत्या किए जाने की चर्चा जोरों पर है।इन दिनों माधोपुर होली के दिन से ही जबरदस्त चर्चा में रहा है। होली के हुड़दंग में हुए दो समुदाय के बीच मारपीट की आग अभी ठंडी हुई नहीं थी कि सोमवार की सुबह पोखरा के पास मंदिर के दक्षिण तरफ स्थित एक गन्ने के खेत से समाजसेवी भुनेश्वर प्रसाद कुशवाहा का शव मिलने से मानो भूचाल सा आ गया हो। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट व जख्म का निशान नहीं पाया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते हैं कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।Bihar News माधोपुर में गन्ना के खेत से भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद

बताते चलें कि मृतक एक मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का व्यक्ति था। जिसका पैतृक निवास पूर्वी चंपारण जिले के सेमरा में है। फिलहाल मृतक अपने ससुराल में रहता था। उसके ससुर का नाम रामचरण महतो है। बताया जाता है कि मृतक मोतिहारी में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्य में सहयोग करता था।
परिजनों के रोने से पूरा माधोपुर शोकाकुल हो गया है। बीआईपी पार्टी के महासचिव जितेंद्र चौधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से हत्या के कारणों एवं दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।

Bihar News माधोपुर में गन्ना के खेत से भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद
इधर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुट गई है बहुत जल्द इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि इस घटना ने माधोपुर को हिला कर रख दिया है तथा लोग दहशत में बताए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स