Bihar News-अनियंत्रित वाहन के चपेट में आ जानें से बाईक सवार की दर्दनाक मौत

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /महुआ ।
महुआ चौथी वाणी महुआ थाना क्षेत्र के महुआ महुआ हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग के बोतला चौक के नज़दीक एक बाइक सवार को तेज रफ्तार की बस ने कुचल दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाइक सवार महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर बुर्जुग पंचायत के ताजपुर बुर्जुग गांव के शम्भू रॉय के 28 वर्षीय पुत्र कनोज कुमार राय था जो अपनी बाइक से हाजीपुर से अपने घर लौट रहा था कि बोतला चौक के नज़दीक तेज गति से आ रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार की 3 बजे के आसपास की बताई जाती है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। वही घटना की सूचना मिलने पर महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मुश्किल के बाद शब को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। तब जाकर करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।घटना के बाद मृतक की पत्नी मधु देवी और दो छोटी छोटी पुत्री माही 5वर्ष और तीन वर्ष की मानवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां उर्मिला देवी अपने छोटे पुत्र के वियोग में शुद्ध बुद्ध खो बैठी है।मृतक दो भाई था। वही दुसरी ओर महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ जंदाहा मुख्य मार्ग के सुभाष चौक के समीप तेज रफ्तार स्कोर्पियो की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई।घटना शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के सुभाष चौक निवासी मोहम्मद अली हुसैन के 5 वर्षीय पुत्री कनिजा खातुन शाम करीब 7 बजे टयूशन पढ़कर घर आई थी।इसी बीच खेलने के लिए घर के पास सड़क को पार कर रही थी की इसी बीच कुशहर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन ने किशोरी को कुचल दिया।जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के बाद दुर्घटनाकारित वाहन मौके से फरार हो गया।आनन-फानन में परिजनों ने घायल किशोरी को लेकर महुआ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया । जहां अस्पताल पहुंचते ही किशोरी की मौत हो गई।घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है ।