Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बिहार का बजट जन विरोधी,जनता चुनाव मे भाजपा – जद (यु)गठबंधन को सबक सिखाएगी:माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भाकपा-माले के तीन दिवसीय (5-7 मार्च) राजव्यापी आह्वान के तहत बेतिया समहरणालय के समीप मेहनतकश- संघर्षशील तबकों के लिए बिहार सरकार के 2025- 26 बजट में कोई प्रावधान नही किए जाने के विरोध में प्रतीकात्मक रूप से बजट का कॉपी को जलाया।

Bihar News Bihar's budget is anti-people, people will teach a lesson to BJP-JD(U) alliance in elections: CPI(ML)

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा नेतृत्व वाली नीतीश सरकार ने बिहार के करोड़ो मेहनतकश व संघर्षशील लोगो के साथ बजट में डबल धोखा दिया है। खेत मे काम करने वाले खेत व मनरेगा मजदूर, स्कीम से जुड़े योजना कर्मियों यथा आशा- रसोइया- आंगनबाड़ी- जीविका कैडर, सरकारी दफ्तरों में नियमित व संविदा आधारित कॉन्ट्रैक्ट व आउटसोर्स पर काम करने वाले मानदेय कर्मियों में कार्यपालक सहायक व बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटरों जैसे अन्य लाखों कर्मियों , असंगठित क्षेत्र के सफाईकर्मियों, निर्माण मजदूर ,ई-रिक्शा-टेम्पो चालकों, फुटपाथ दुकानदारो सहित ऐसे करोड़ो मजदूरों के सम्बंध में बिहार बजट 2025-26 में कोई घोषणा नहीं किया गया है,इनके वेतन,सुविधा,मानदेय राशि मे एक रुपया की भी बढ़ोतरी नही किया गया है। उन्होने कहा गरीबों के लिए पैसा नही है लेकिन नौकरशाहो के परिजनों के लुट के लिए ग्रीन एनर्जी के अध्ययन के नाम पर 25 करोड़ रूपया का प्रावधान किया गया है जो गलत है। माले नेता सुरेंद्रर चौधरी ने कहा 5 से 10 साल पुराने वेतन पर लोग खटने को मजबूर है। यहां तक की वृद्ध जनों के मासिक वृद्ध पेंशन की 400 रु राशि जो पिछले 15-20 वर्ष से दिया जा रहा है में एक रुपए की वृद्धि नही किया गया है।

Bihar News Bihar's budget is anti-people, people will teach a lesson to BJP-JD(U) alliance in elections: CPI(ML)

माले नेता संजय यादव ने कहा बिहार में सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने, सभी संविदा ,मानदेय -आउटसोर्स, स्कीम कर्मियों, मनरेगा मजदूरों के मानदेय / मजदूरी में एकमुश्त 53% वृद्धि की घोषणा करने व निर्माण मजदूरों के लिए लागू कल्याणकारी योजना को चालू करने व करोड़ो असंगठित मजदूरों को 3000 रु मासिक पेंशन सहित समग्र सामाजिक सुरक्षा प्रदान क़रने, पत्रकारों सहित उक्त सभी संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ देने ,वृद्धा पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 3000 रु मासिक करने की मांग को पुरजोर ढंग से उठाया।इनौस जिला संयोजक फरहान राजा ने कहा सभी तबको के साथ युवाओ को भी रोजगार के लिए कोइ प्रावधान नही किया है।इससे युवाओं मे काफी आक्रोश है।आसन्न विधान सभा चुनाव में युवा सबक सिखाएंगे। कार्यक्रम में किसान नेता हरेराम यादव,अफाक अहमद,साहेब चौबे,रंजन यादव,बुनेल महतो,अरुण पाठक,बुन्नीलाल साह ,जितेंद्र राम,रिखी साह,जवाहर प्रसाद,जयलाल दास,ओमप्रकाश मांझी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स