Bihar News बिहार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार को जान से मारने की धमकी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार में अब आम जनता को कौन कहे , बिहार सरकार के मंत्रियों को भी जाम से मार देने की धमकी मिलने लगी है। इस संबंध में गया जिला के कोतवाली थाना में पप्पू कुमार सिंह नामक एक युवक ने एक आवेदन देखकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।
दिए गए आवेदन में पप्पू कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार के भाजपा मंत्री एवं चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार को गया नगर निगम के मेयर, उप मेयर, पूर्व में आप आदि लोगों ने एक सदन तक के तहत उन्हें बुलाकर मंत्री डॉ प्रेम कुमार को जान से मारने की धमकी दिया। जिसको लेकर बिहार सहित पूरे भारत के चंद्रवंशी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस मामले को लेकर चंद्रवंशी महासभा के उत्तर बिहार अध्यक्ष राजेश कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री पंकज चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवंश चंद्रवंशी एवं सुनील चंद्रवंशी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बिहार सरकार से इस मामले में जांच करा कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है।