Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल्मीकि नगर से किया अपने समाधान यात्रा का आगाज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बाल्मीकिनगर (बगहा) संतपुर सोहरिया पंचायत के दरूआबारी गांव से अपनी समाधान यात्रा का आगाज किया जो पूरे प्रदेश में कई चरणों में चलेगा इस दौरान मुख्यमंत्री ने थरुहट क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के क्रम में समेकित फॉरवर्ड विकास अभिकरण अंतर्गत वर्कशेड का शिलान्यास किया उसके बाद सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत किट एवं मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट का वितरण किया साथ नल जल,जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया वहीं उन्होंने संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव से पारसनगर (नगर परिषद,बगहा ) कटाव स्थल का मुआयना किया।

समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर से सड़क मार्ग होते बगहा पहुँचे । इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहर के पारस नगर में गण्डक नदी से हो रहे कटाव स्थलों का जायज़ा लिया । सीएम ने गण्डक के कटाव से हर हाल में बगहा शहर को बचाने पर गंभीरता दिखाई औऱ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गण्डक नदी तट पर ऊंचे बांध निर्माण किया जाए ताक़ि बाढ़ औऱ कटाव से निजात मिल सके । इस दौरान सीएम नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा औऱ वित्त मंत्री विजय चौधरी के साथ ज़िले के प्रभारी मंत्री ललित यादव भी मौजूद रहे ।
बता दें कि विगत कुछ महिनों से गण्डक नदी बगहा शहर के पारस नगर समेत गांधीनगर व शास्त्रीनगर में कटाव कर रही है लिहाज़ा समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाइड बांध निर्माण कार्य करवाने का भरोसा दिलाया है ।

Bihar.  News Bihar Chief Minister Nitish Kumar started his Samadhan Yatra from Balmiki Nagar
उसके बाद अपने लावेलस्कर के साथ बेतिया के लिए प्रस्थान कर गए अपने समाधान यात्रा के कर्म में बेतिया पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री ने समाहरणालय के सभा कक्ष में जीविका दीदियों के साथ एक बैठक की और उनको प्रोत्साहित किया उसके बाद जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा किया तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स