Breaking Newsबिहार

Bihar News- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राघोपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शीतलपुर कमालपुर में मीडिया प्रभारी हरेश सिह के द्बारा सैकड़ौ फलदार पौधे लगाये गये

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर

 

किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी हरेश कुमार सिंह के द्वारा औषधीय गुणों से भरपूर आंवला, बेल, शरीफा, जामुन, कटहल एवं गरीबों का सेव के रूप में विख्यात अमरुद सैकड़ोसहित सैंकड़ों फलदार पौधे का रोपण किया गया।

Bihar News- Bidupur. Under the campaign 'Ek Ped Maa Ke Naam', hundreds of fruit trees were planted by media in-charge Harish Singh in Gram Panchayat Sheetalpur Kamalpur under Raghopur assembly constituency. पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभियान के दुसरे चरण का शुभारंभ किया गया था। एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कर के पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के साथ जोड़ना यह दर्शाता है कि माताएं भी पेड़ों की तरह हीं जीवन का समुचित संरक्षण तथा पोषण करती है।

Bihar News- Bidupur. Under the campaign 'Ek Ped Maa Ke Naam', hundreds of fruit trees were planted by media in-charge Harish Singh in Gram Panchayat Sheetalpur Kamalpur under Raghopur assembly constituency.

कार्यक्रम में बिदुपुर पूर्वी मंडल महामंत्री पवन कुमार सिंह, शीतलपुर कमालपुर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा अरुण कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा किरण गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा आमोद कुमार शर्मा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के रविन्द्र सिंह यादव सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई एवं पर्यावरण संरक्षण पर लोगों को जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स