Breaking Newsबिहार
Bihar News: साईकिल चोर चोरी करते हूए पकड़ाया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ थाना क्षेत्र मे साईकिल चोर चोरी खृते हूए पकड़ाया।महुआ थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बुधवार को जानकारी देते हूए बताया कि सुधीर कुमार पिता लखिन्दर राय डँगहा निवासी थाना कटहरा को साईकिल चोरी करते हूए फुलार से गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष के आनूसार सुधीर कुमार के निशानदेही पर छापेमारी कर अन्य09साईकिल बरामद की गई।साइकिल चोरी मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।