Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News बेतिया एसपी ने किया जगदीशपुर थाना के मटियरवा एवं सरैया बॉर्डर का निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के द्वारा जगदीशपुर थाना अंतर्गत मटियरवा बॉर्डर एवं सरैया बॉर्डर का निरीक्षण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा 08 जनवरी 25 को जगदीशपुर थाना अंतर्गत मटियरवा बॉर्डर एवं सरैया बॉर्डर जो दोनों पहाड़पुर थाना (मोतिहारी) से लगा हुआ है का निरीक्षण किया गया एवं बेतिया जिला में आने वाले सभी गाड़ी को गहनता पूर्वक जांच करने एवं ज्यादा से ज्यादा शराब बरामद करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रजनीकांत, थानाध्यक्ष जगदीशपुर, थानाध्यक्ष नौतन एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।