Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बेतिया पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आर्केस्ट्रा के 16 बच्चियों एवं 10 बच्चों को मुक्त कराया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

20 फरवरी 25 को पुलिस उप-महानिरीक्षक चम्पारण क्षेत्र बेतिया हरीकिशोर राय के आदेशानुसार मिशन मुक्ति फाउन्डेशन से मिली शिकायत के आलोक में नाबालिक 7/8 बच्चीयों को मुक्त कराने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा दिनांक 21.02.2025 के अहले सुबह करीब 03:00 बजे टीम के साथ नौतन, जगदीशपुर एवं बैरिया थानान्तर्गत एवं विभिन्न स्थानों पर नाबालिक बच्चीयों को मुक्त कराने हेतु टीम के साथ छापामारी किया गया।

Bihar News बेतिया पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आर्केस्ट्रा के 16 बच्चियों एवं 10 बच्चों को मुक्त कराया छापामारी में विभिन्न स्थानो से आरकेस्ट्रा में संलिप्त बालिक / नाबालिक सोलह (16) बच्चीयों तथा दस (10) लड़को को बरामद किया गया है। उक्त बरामद लोगो के विरूद्ध जाँच कर अग्रीम कार्रवाई की जा रहीं है।

Bihar News बेतिया पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आर्केस्ट्रा के 16 बच्चियों एवं 10 बच्चों को मुक्त कराया

छापामारी दल-

 

.1 विवेक दीप, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 बेतिया

2. श्रीमति सपना रानी पुलिस उपाधिक्षक बेतिया।

3. पु०अ०नि० सुधा कुमारी थानाध्यक्ष महिला थाना बेतिया।

4. परि० पु०अ०नि० खुश्बु कुमारी नगर थाना बेतिया।

5. परि० पु०अ०नि० कुमारी पार्वति यादव मुफस्सिल थाना बेतिया।

6. परि०पु०अ०नि० अंजना कुमारी मुफस्सिल थाना बेतिया ।

7. पु०अ०नि० विकाश कुमार साह, नगर थाना बेतिया।

8. पु०अ०नि० मनीष बंशल, नगर थाना बेतिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स