संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से मारने और उस व्यक्ति की इलाज के दरम्यान मौत हो जाने में संलिप्त महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को रूपडीह के रैयाज अहमद उम्र 40 वर्ष को अज्ञात लोगों के द्वारा गंभीर रूप से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था जिस संबंध में थाना में जानलेवा हमला को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।जिसके पश्चात जख्मी रैयाज अहमद की मौत इलाज के दरम्यान 27 जनवरी को एम्स पटना में हो गई।
मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा अथक परिश्रम कर मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के द्वारा कांड का सफल उद्भेदन किया गया। जिसके आधार पर कांड को कारित करने में शामिल रूपडीह की शमीना खातुन पति जाहिर मियां को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कांड को कारित करने में प्रयुक्त लोहे का राॅड, मृतक का चप्पल और हेडफोन को तबारक उर्फ मोबारक मियां के घर के पीछे छिपाए जाने की बात बताए जाने के बाद पुलिस टीम ने जप्त कर लिया है। साथ ही उसने अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को दी है।
पुलिस टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार पंडित, अवर निरीक्षक सुधा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह के साथ मुफ्फसिल थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।