Bihar news अपराध की योजना बनाते समय सुपारी किलर देसी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
पुलिस ने अपराध की योजना बनाते समय एक सुपारी किलर को देसी पिस्तौल एवं दो गोली के साथ धर दबोचा है उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक पोस्ट चौक पर सुपारी किलर मुफस्सिल थाना के परबतिया टोला निवासी विजय यादव पिता भोला यादव हथियार के साथ अपने साथियों का इंतजार कर रहा है सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारकर सुपारी किलर विजय यादव को एक देसी पिस्टल एवं दो गोली के साथ धर दबोचा गया पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं टीम में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा मझौलिया थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.