Breaking Newsबिहार

Bihar News–बेनीपुर ( वैशाली)–माली मालाकार कल्याण समिति वैशाली प्रखंड स्तरीय बैठक हुई संपन्न

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/आज वैशाली जिला अंतर्गत वैशाली प्रखंड के बेनीपुर गांव में माली मालाकार कल्याण समिति के बैनर तले प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

जिसकी अध्यक्षता गणेश भगत एवं संचालन ललन मालाकार ने किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई एवं संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने पर जोड़ दिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रखर युवा नेता अजय मालाकार शामिल हुए एवं विशिष्ट अतिथि में माली मालाकार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार भक्ता,जिला संरक्षक अनिल भक्ता,जिला संगठन मंत्री अशोक मालाकार, जिला सचिव सुनील कुमार भगत उपस्थित हुए। बैठक में समाज के शिक्षाविद,समाजसेवी,युवा साथियों एवं बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए एवं अपना अपना विचार व्यक्त किया। सर्वसम्मति से संगठन विस्तार करते हुए वैशाली माली मालाकार कल्याण समिति के प्रखंड अध्यक्ष पद पर गणेश भगत,उपाध्यक्ष डॉ राजन मालाकार,मेवालाल भगत, कोषाध्यक्ष हरिंदर भगत,सचिव जगरनाथ भगत,महासचिव अशोक मालाकार,पुनीत मालाकार,प्रधान महासचिव विक्की कुमार,प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य रामप्रवेश भगत,प्रेम भगत नंदलाल भगत,नंदकिशोर भगत, अंबिका भगत सहित सभी को फूल माला पहनाकर मनोनीत किया गया एवं शुभकामना दी।Bihar News--बेनीपुर ( वैशाली)--माली मालाकार कल्याण समिति वैशाली प्रखंड स्तरीय बैठक हुई संपन्न

बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जयकिशुन भगत,जिला सचिव सुधीर भगत,जिला कार्यकारिणी सदस्य सदन कुमार, रितेश मालाकार,नवल भगत, राजकुमार भगत,सुमित कुमार, दीपक मालाकार,राजीव भगत, राजा मालाकार,सुखनंदन भगत, विशाल मालाकार,केशव मालाकार सहित सैकड़ों माली समाज के लोग शामिल हुए। अंत में माली समाज के लोगों ने एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: