Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बेतिया के गौरव और ‘इतिहास बदलने वाले कवि’ के गोपाल सिंह नेपाली चौक का 14.95 लाख से सौंदर्यीकरण शुरू: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अपने बेतिया के गौरव और ‘इतिहास बदलने वाले कवि’ गोपाल सिंह नेपाली’ चौक का 14.95 लाख से जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्य को नगर निगम द्वारा शुरू करने के बाद रोड चौड़ीकरण की योजना शुरू होने तक के लिए अस्थाई रूप से आज के बाद रोक दिया गया है।

Bihar News Beautification of Gopal Singh Nepali Chowk, the pride of Bettiah and 'poet who changed history', begins with 14.95 lakhs: Garimaकविवर गोपाल सिंह नेपाली के प्रति अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता का उल्लेख करते हुए श्रीमती सिकारिया ने बताया कि अपने स्कूली जीवन में पढ़ी गई उनकी चर्चित और लोकप्रिय कविता कि -“हम धरती क्या आकाश बदलने वाले हैं, हम तो कवि हैं,इतिहास बदलने वाले हैं!” और -“तुम सा लहरों में बह लेता, तो मैं भी सत्ता गह लेता ईमान बेचता चलता तो मैं भी महलों में रह लेता!” जैसी उनकी अनेक कविताओं पढ़ने के बाद मुझे उनके प्रति श्रद्धा से भर दिया। उन्होंने कहा कि बेतिया की बहु बनने जैसा सौभाग्य प्राप्त होने के बाद मैं बेतिया के उनके जैसे महान सपूत के प्रति श्रद्धा से भर गई हूं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर के कविवर नेपाली चौक के सौंदर्यीकरण से पूर्व उनकी आदमकद प्रतिमा के पास के जीर्ण हो चुके स्मारक को विस्तार देते हुए उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
जिसमें छत और उसके अंदर फॉल्स सीलिंग और उसमें रंगीन लाइटिंग के साथ जरूरी साज सज्जा का निर्माण के साथ कविवर नेपाली जी के स्मारक के नीचे ढलाई करके सीढ़ी एवं फर्श के साथ सभी दीवाल पर ग्रेनाइट, चारों तरफ से स्टील का रेलिंग, प्रत्येक 10 फीट पर ग्लोब लाइट, 10 फीट ऊंचाई पर पोल लगाकर लाइट्स, ‘आई लव बेतिया’ का बोर्ड सेल्फी प्वाइंट के रूप में बनवाया जाएगा।Bihar News Beautification of Gopal Singh Nepali Chowk, the pride of Bettiah and 'poet who changed history', begins with 14.95 lakhs: Garima

पूर्व में भी इस स्मारक को महापौर के निजि कोष से ही सौंदर्यकरण कराया गया था। इस मौके पर नगर निगम के अभियंता सुजय सुमन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स