Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गोनौली वन क्षेत्र में भालू की मौत

जांच में जुटी वन विभाग की टीम

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के गनौली वन क्षेत्र के कक्ष संख्या टी 20 के बनकटवा जंगल में एक व्यस्क भालू की मौत की सूचना से एक बार फिर वन विभाग में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।Bihar News गोनौली वन क्षेत्र में भालू की मौत

सूचना पर वन कर्मियों की टीम डीएफओ डॉक्टर नीरज नारायण के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर मृत भालू के शव को अपने कब्जे में ले लिया। 5 दिन पूर्व वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या एम 26 में रॉयल टाइगर बाघ और एक तेंदुए की मौत की सरगर्मी अभी शांत भी नहीं हुई थी की भालू की मौत की सूचना ने फिर टाइगर रिजर्व को सुर्खियों में ला दिया है।
इस बाबत पूछे जाने पर डीएफओ डॉ नीरज नारायण ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी संदेहास्पद वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है प्रथम दृष्टया भालू शरीर से वृद्ध और कमजोर दिख रहा है प्राकृतिक कारणों से इसकी मौत की संभावना प्रतीत होती है। वही वन संरक्षक डॉक्टर नेशामणि ने बताया कि भालू वृद्ध है और वृद्ध होने के बाद वन्यजीवों की प्राकृतिक मौत होती है।Bihar News गोनौली वन क्षेत्र में भालू की मौत

भालू की मौत प्रथम दृष्टया काफी वृद्ध और कमजोर होने के कारण प्राकृतिक प्रतीत हो रही है वन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा भालू के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है इसके बिसरे की जांच के लिए देहरादून और बरेली भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स