Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Bihar News बुनियाद केंद्र महनार में बैटरीचालित साईकिल दिव्यांगजनों को दिया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /महनार । मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना संबल अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 में बैटरीचालित ट्राईसाइकिल हेतु जिला स्क्रीनिंग समिति द्वारा स्वीकृत लाभुकों में से 12 लाभुक को बैटरीचालित ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया।
बैटरीचालित ट्राइसाइकिल मिलने पर मुकेश कुमार साव एवं सीमा देवी ने बताया कि हमलोगों को बैटरीचालित ट्राइसाइकिल मिलने से अपने जीविकोपार्जन हेतु रोजगार में काफी सहायता मिलेगी। बैटरीचालित ट्राइसाइकिल मिलने पर सभी दिव्यागजनों ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं जिला प्रशासन वैशाली के प्रति आभार व्यक्त किया।