संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
वही मौके से एक महिला एक पुरुष गिरफ्तार किया गया. वही एक गलैमर मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया।

थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गस्ती एवं वाहन चेकिंग वह अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध छापामारी हेतु 4 दिसंबर के रात्रि अभियान चला रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिला की पप्पू कुमार पिता स्वर्गीय गया राय ग्राम बखरी बराई अपने घर पर बाहर से शराब बिक्री हेतु काफी मात्रा में मंगवाया है. जिसे अपने घर के सामने स्थित मुर्गी फार्म एवं नहर में छुपा कर रखे हुए हैं. जिसे अपने घर में अपने भाई रोशन कुमार एवं पत्नी खुशबू कुमारी के साथ मिलाकर शराब को अपने घर में मोटरसाइकिल के सहयोग से छुपा कर रख रहा है. तुरंत जाने पर पकड़ा जा जा सकता है . सूचना पर सुरक्षा बलों के साथ बखरी बराई स्थित पप्पू कुमार के घर के सामने पहुंचा तो गाड़ी एवं टोर्च की रोशनी में देखा कि तीन व्यक्ति जो मुर्गी फार्म के पास से बाइक पर शराब लेकर अपने घर के तरफ जा रहे हैं. जो पुलिस गाड़ी को देखकर तीनों आदमी इधर-उधर भागने लगा .जिसमें से एक महिला एवं एक पुरुष अपने घर के अंदर छुपने का प्रयास करने लगा. तथा एक नवयुवक बाहर में नहर के तरफ भाग निकला. घर के अंदर छुपे पुरुष और महिला को घर के अंदर जाकर दोनों को पकड़ लिया गया. तथा घर के सामने बाहर लाकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम खुशबू कुमारी पति पप्पू कुमार, रोशन कुमार पिता स्वर्गीय गया राय दोनों बखरी बड़ाई ग्राम निवासी बताया .तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम पप्पू कुमार पिता गया राय ग्राम बख री बड़ाई बताया. घर के सामने स्थित मुर्गी फार्म एवं नहर में रखे गए सफेद प्लास्टिक के बंडल में सामान के संबंध में पूछने पर बताया गया कि इसके अंदर में अंग्रेजी शराब है. जिसे उनके पति पप्पू कुमार द्वारा बचने के लिए बाहर से मंगवाया गया है. जिसकी तलाशी लेने पर अवैध विदेशी शराब कुल 576 बोतल बरामद किया गया. साथ ही मुर्गी फार्म में खड़ा ब्लू रंग के हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल भी पकड़ा गया. जप्ती सूची बनाकर अवैध विदेशी शराब थाने लाया गया ।

जप्त शराब की कुल मात्रा 477 लीटर अंकित की गई .गिरफ्तार खुशबू कुमारी एवं रोशन कुमार को पुलिस हिरासत में हाजीपुर भेजा गया.