Breaking Newsबिहार

Bihar News-हाजीपुर में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में आज बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन स्थानीय कुशवाहा आश्रम , हाजीपुर में किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।Bihar News-Basant Panchami festival organized in Hajipur

बसंत पंचमी महोत्सव का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने किया।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज एवं कला एवं संस्कृति पदाधिकारी शालिनी शर्मा मौजूद रही।
अप विकास आयुक्त ने कहा कि उत्सव जीवन में उत्साह भरते हैं। ताजगी भरते हैं। वसंत ऋतुओं का राजा माना जाता है। यह अवसर है, जा स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिलता है।

उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर सृष्टि राज ,आरती कुमारी, प्रीति कुमारी एवं दीपांशु कुमारी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी,वहीं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कार्यक्रम की रुपरेखा रखी ।

Bihar News-Basant Panchami festival organized in Hajipur
मंच का संचालन उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर अनन्या कुमारी ने झारखंडी गीतों पर भाव नृत्य, प्रियंका कुमारी द्वारा सुगम संगीत, रेखा वर्मा द्वारा लोकगीत ,अभय कुमार द्वारा लोकगीत, मिथिलेश कुमार द्वारा शास्त्रीय गायन, मिश्रीलाल सहनी द्वारा बज्जिका लोकगीत एवं विकास कुमार दास द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति ने बसंत पंचमी महोत्सव को यादगार बना दिया। वैशाली की अपनी भाषा बज्जिका है, बज्जिका भाषा के विकास के लिए कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग ने अच्छी पहल की है।इसके साथ ही चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में संस्कृति पुरुषोत्तम हाजीपुर को समकालीन कला के लिए प्रथम, श्वेता कुमारी गोरौल,वैशाली को टिकुली एवं मिथिला पेंटिंग के लिए द्वितीय तथा सुकांक्षा रानी को पोट्रेट पेंटिंग के लिए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी कलाकारों को मेमेंटो एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स