संवाददाता राजेन्द्र कुमार
बरांटी/वैशाली
पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थों की बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत बरांटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 874.800 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बराटी थाना पुलिस एनएच-322 पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली। मौके से बरामद शराब एवं वाहन के साथ शराब तस्कर समस्तीपुर जिला के सरायंजा थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न पासवान के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ राजापाकर (बरांटी) थाना कांड संख्या 427/25, दिनांक 22.07.2025, धारा 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत दर्ज मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि शराब माफियाओं पर निगरानी और सघन वाहन जांच के कारण लगातार सफलताएँ मिल रही हैं और आगे भी अभियान जारी रहेगा।