Bihar news-बरांटी ओपी थाना गंदगी के ढेर पर विराजमान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी थाना गंदगी के ढेर पर स्थित है।बरांटी ओपी के अगल बगल मे गंदगी ही गंदगी दिखाई देता है।बरांटी ओपी थाना कंपस मे ही हाट भी लगता है।पूरे हाट मे गंदगी दिखाई देता है।जबकि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का अभियान चलाया जा रहा है।बरांटी ओपी मे सैकड़ों पुलिस बल मौजूद रहते है।इससे पुलिस बल पर स्वास्थ्य पर कभी भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।बरांटी ओपी थाना पर गिरफ्तार गाड़ी भी कचरे के ढेर पर खड़ी रहती है।
वैशाली जिले मे जितने भी थाना है सब मे कनजस्टेड बरांटी ओपी थाना है।पुलिस बल को भी ज्यादा कठिनाई महशूस होता है।बिदुपुर स्टेशन पेठियां मे चारो तरफ गंदगी का बू आते रहता है।पेठियां मालिक भी इस गंदगी पर अमल नही करते है।जिसका नतिजा होगा कि वहाँ जितने भी पब्लिक का आना जाना होता है।सभी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।बिहार सरकार को चाहिए कि कम कम से बरांटी ओपी थाना को साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए।वहां पर सैकड़ो पुलिस बल बैरक मे उपस्थित रहते है।वर्षा के मौशम मे आम पब्लिक को थाना पर फरियाद करने वाले को जाने आने मे काफी कठिनाई झेलना पड़ता है।अगर ऐसा गंदगी का स्थिति रहेगा तो बरांटी ओपी पुलिस के स्वास्थ्य पर बुरा असर कभी भी पर सकता है।बिदुपुर स्टेशन पेठियां मे मछली हट्टा मे काफी गंदगी का ढेर लगा हूआ रहता है।
बरांटी ओपी थाना मे गस्ती गाड़ी खड़ा करने मे भी कठिनाई होता है।आम पब्लिक का कहना है कि बरांटी ओपी थाना के अगल बगल मे गंदगी का ढेर लगा हूआ है।पेठियां मे मुर्गा,खसी,मछली भी बिकता है।जिसके वजह से काफी गंदगी का बदबू आता है।पेठिया मालिक के नाकामी के वजह से हाट मे गंदगी का ढेर लगा हूआ है।पेठिया मालिक का कर्तव्य है कि पेठियां को साफ सफाई करवाने का जिम्मा होना चाहिए।बिदुपुर स्टेशन हाट मे ही भगवान शंकर जी मंदिर भी उसी गंदगी के ढेर मे स्थित है।बर्षा का समय जब आता है तब बरांटी ओपी मे आने जाने का रास्ता किचर से भर जाता है।वैशाली जिला मे सबसे ज्यादा गंदगी है तो बराटी ओपी थाना मे।