Breaking Newsबिहार

Bihar News–राजापाकर थाना के बरांटी ओपी एवं हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के चकुंदा उर्फ मिल्की पंचायत के वार्ड नंबर 6 बेझा गांव में लगी भीषण आग

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली।हाजीपुर।7 दमकल एवं हजारों ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू। ग्रामीणों ने बताया कि मुसाफिर राम के घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से आग की चिंगारी निकली जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। वही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार ने बताया कि दिनभर पछुआ हवा तेज चलने के कारण आग तेजी से फैलते हुए आसपास के लगभग 40 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

जिससे सभी घरों के सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान चार गैस सिलेंडर भी फटा, 5 मोटरसाइकिल एवं सभी घरों से लगभग 15 लाख रुपए जल गए। इस घटना में एक दर्जन बकरियां भी जल गई। आगे उन्होंने बताया कि इस अगलगी की घटना में लगभग 5 करोड़ की की क्षति हुई है। सरपंच प्रतिनिधि दिनकर कुमार भोलू ने बताया कि इंद्रासन देवी व रीना देवी अपने अपने बेटियों की शादी के लिए रुपए रखे थे जिसमें इंद्रासन देवी के लिए एक लाख व रीना देवी के अस्सी हजार रुपये भी आग लगी में जल गए जो उन महिलाओं ने जीविका समूह से कर्ज लिया था। वही घटना की सूचना पर राजापाकर थाने की दमकल मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने में जुट गई । परंतु आग का विकराल रूप देखते हुए जिला मुख्यालय को इसकी सूचना दी गई।

Bihar News--राजापाकर थाना के बरांटी ओपी एवं हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के चकुंदा उर्फ मिल्की पंचायत के वार्ड नंबर 6 बेझा गांव में लगी भीषण आगजिसमें जिला मुख्यालय की पहल पर महुआ, पटेढ़ी बेलसर, हाजीपुर, सहदेई बुजुर्ग, बिदुपुर, समस्तीपुर एवं पटना से भी दमकल मंगाया गया तथा दमकल कर्मियों एवं हजारों स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद लगभग 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया । ‌अगलगी में जिन परिवारों के घर जल गए वह इस प्रकार हैं :- राजगीर राम, महेश्वर राम, जगन राम, इंद्रासन देवी, अजय कुमार, लालती देवी, टिंकू कुमार, भिखारी राम, ज्योति कुमारी, शिवनाथ कुमार, प्रमिला देवी, मुकेश राम, रंजू देवी, रामचंद्र राम, महा देवी, अमरजीत कुमार, सरस्वती देवी, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, अमन कुमार, रीना देवी, विक्रम पासवान, वीर चंद्र पासवान, सुमित्रा देवी, जय श्री देवी, मनोज पासवान, चंद्रदेव पासवान, जागा पासवान, जगदीश पासवान, इंद्रदेव पासवान, रीमा देवी, जतन राम, मुसाफिर राम, राम ईश्वर राम, श्रवण राम, मदन राम, पवन राम, कुटूर राम, मुकेश कुमार आदि के घर तथा घर में रखें कपड़े, फर्नीचर, गहना जेवर, नगद रुपए, राशन, बर्तन बगैरह जलकर खाक हो गए। वही मुखिया अर्चना कुमारी द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच चुड़ा एवं गुर वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स