संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर 19 फरवरी आज पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजना की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि ऋण भुगतान में बैंकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है।
खासकर निजी बैंक की स्थिति ज्यादा खराब है । बैठक में पाया गया कि निजी बैंक के प्रतिनिधि अनुपस्थित हैं ।इस पर डीडीसी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निजी बैंकों के साथ इस संबंध में अलग से बैठक रखने का निर्देश महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को दिया।
इस योजना के तहत स्वीकृत ऋण के भुगतान के लिए 15 मार्च तक का लक्ष्य बैंकों को दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे।