Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news वर्तमान में रोजगार परक विकास समय की मांग है  गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

वर्तमान में रोजगार परक विकास समय की मांग है। नीति आयोग के हालिया रिपोर्ट के परिपेक्ष्य में स्वावलंबन के लिए स्वरोजगार एक उपयोगी संकल्प हो सकता है। क्योंकि सरकार या व्यवस्था सुविधा, प्रशिक्षण और प्रेरणा देकर ही इस नकारात्मक स्वरूप को बदलने का कार्य कर सकती है। यह तभी सम्भव है जब नगर सरकार की सत्ता संकल्पित और सकारात्म सोंच के इमानदार हाथों में हो। उक्त बातें नगर निगम के निवर्तमान अध्यक्ष गरिमा देवी शिकारिया ने कहीं आगे उन्होंने कहा कि अगर समाज और जनता जनार्दन ने मुझे नये वर्ष में फिर से मौका दिया तो मैं घर घर से बेरोजगारी मिटाने और हर एक के अनुरूप सक्षमता के साथ विकास के मार्ग को सबके लिए प्रशस्त करने का कार्य करूंगी।

 

 

 

Bihar news वर्तमान में रोजगार परक विकास समय की मांग है  गरिमा

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स