Bihar News: मशरूम की खेती के प्रशिक्षण ग्रहण कर स्वरोजगार अपनाकर आत्म निर्भर बने-सहायक निदेशक विजेन्द्र चौधरी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर-सोनपुर प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन मे बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्बारा6दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विभिन्न गांव के60किसानों ने प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे है।प्रशिक्षण का विषय मशरूम उत्पादन तकनीक के अतर्गत आयोजक कृषि प्रधोगिक प्रबन्ध अधिकरण आत्मा सारण के कार्यकर्मों द्बारा प्रखंड के किसानों को मशरूम की खेती करने का ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम जो2मार्च से 7मार्च तक चलेगा।इस प्रशिक्षण मे संयुक्त कृषि निदेशक विजेन्द्र चौधरी व सहायक पौधा सरक्षण पदाधिकारी सतेंद्र चौधरी के उपस्थिति मे गुरूवार को मशरूम की खेती करने की गुर सिखाए ग्ए।जिससे किसान आत्याधुनिक तकनीक से खेती कर अपना जीवन यापन कर आत्म निर्भर बनते हूए अपने परिवार के साथ राज्य और देश से बेरोजगारी जैसी स्थिति से निजात दिलाने का कार्य करेगे।प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें सभी प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले लोगो़ को पैरेटिक्ल द्बारा भी बताए जा रहे है।जिससे मशरुम की खेती करने मे कठिनाई उत्पन्न न हो।