Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.9.24 को दिव्यांगजनो का UDID कार्ड निर्गत करने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाजीपुर, भगवानपुर, महनार, महुआ और चहरकला में शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
इसके अंतर्गत कुल 250 दिव्यांगजनों का UDID कार्ड बनाया गया।
कल दिनाक 24.09.24 को भी उक्त सभी स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Bihar News- As per the instructions of the District Officer, today on 23.9.24, camps were organized in Primary Health Center, Hajipur, Bhagwanpur, Mahanar, Mahua and Chaharkala to issue UDID cards to the disabled people.
शेष प्रखंड यथा दिनांक 25.9.2024 एवं 26.9.2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली, लालगंज, जंदाहा राजापाकर, देसरी एवं सहदई
बुजुर्ग में दिनांक 27.9.2024 तथा
दिनांक 28. 9. 2024 को पटेरी बेलसर, बिदुपुर, पातेपुर एवं गोरौल प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांगजनों को Udid कार्ड निर्गत करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Bihar News- As per the instructions of the District Officer, today on 23.9.24, camps were organized in Primary Health Center, Hajipur, Bhagwanpur, Mahanar, Mahua and Chaharkala to issue UDID cards to the disabled people.
उक्त के आलोक में सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि अपने प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर UDID कार्ड हेतु लगने वाले शिविर में जाकर अपना Udid कार्ड बनवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: