Breaking Newsबिहार

Bihar News-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर हाजीपुर में किया गया।

Bihar News- As per the instructions of National Legal Services Authority and State Legal Services Authority, National Lok Adalat was organized under the aegis of District Legal Services Authority, Vaishali.शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वैशाली सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली जीवनलाल, न्यायिक पदाधिकारी सुनील दत्त, लिना मेहता, नवीन कुमार दुबे , रितु कुमारी एवं सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को कानून का लाभ दिलाया जाए। इस हेतु व्यापक जन जागरूकता सभी स्तरों पर की जाए। ताकि न्यायालय पर से मुकदमों का बोझ कम किया जा सके तथा लोगों को त्वरित न्याय दिया जा सके। न्याय पाना लोगों का अधिकार है तथा समय पर लोगों को न्याय मिले यह सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत द्वारा मुकदमों के निष्पादन से मुकदमों का अंतिम समाधान होता है तथा समाज में अमन, चैन एवं भाईचारा का माहौल काम होता है।

Bihar News- As per the instructions of National Legal Services Authority and State Legal Services Authority, National Lok Adalat was organized under the aegis of District Legal Services Authority, Vaishali.

इस अवसर पर लीड बैंक के मैनेजर समरेंद्र कुमार एवं बार एसोसिएशन के सचिन मनोज कुमार ने कहा कि आप सभी अपने मुकदमों का निष्पादन शिविर के माध्यम से कराये। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने मुकदमों का निष्पादन कराकर तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। ताकि दूसरे लोग भी इसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम का संचालन स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली रितु कुमारी ने किया।

Bihar News- As per the instructions of National Legal Services Authority and State Legal Services Authority, National Lok Adalat was organized under the aegis of District Legal Services Authority, Vaishali.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिविर में कल 25159 मामले निस्तारण हेतु रखे गए हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक मामलों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करें। मामलों के निष्पादन हेतु कुल 26 बेंच बनाए गए थे। जिसमें न्यायिक पदाधिकारी जीवनलाल , देवेश कुमार, लेना मेहता , रमेश कुमार, अजय शंकर प्रसाद रितु कुमारी, वीरेंद्र प्रसाद ,पुष्पम किशोर, विमलेश कुमार, सोनू कुमार, रंजन कुमार सिंह, रेहान रजा, रूपाराज , राहुल दत्ता ,नाजिम अहमद , प्रमोद कुमार , अनुराग मिश्रा, कौशल कुणाल , राकेश रंजन, सफदर सलाह, सुजाता कुमारी, हरी प्रिया , शबनम अंजलि किशोर, संदीप साहिल, नवीन कुमार दुबे के द्वारा 16 समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया गया। शिविर में कुल 1703 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 6 करोड़ 28 लाख 7 हजार467 रुपए की राशि का सेटलमेंट किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स